उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद की एक आवश्यक बैठक शहीद स्मारक देहरादून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी एवं संचालन प्रांतीय महामंत्री जीत मणि पैन्यूली ने किया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा परिषद का पुनर्गठन किया जाने का अनुरोध किया गया जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसके लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया जाए।
जो विभिन्न विभागों में जाकर प्रत्येक आंदोलनकारी कर्मचारियों से संपर्क करेगा एवं व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा। परिषद की 17 नवंबर को फिर से बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें दिसंबर प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद का प्रादेशिक अधिवेशन किए जाने की तिथि घोषित की जाएगी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण के लिए कानून पास किए जाने का स्वागत किया और प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया । बैठक में परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित चंद्र जोशी पूर्व अध्यक्ष भानु सिंह रावत, संतन रावत, जगमोहन सिंह नेगी, विनोद चमोली, देवेंद्र सिंह रावत, उमादत जुगरान, केशव उनियाल, दिनेश बिष्ट, गणेश डंगवाल, शांति भट्ट, राजेश्वरी परमार, संजय तिवारी, रघुवीर सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, बी आर जोशी आदि अनेक राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।
good effects of steroids
References:
Weight Gain Steroids (http://Share.Pkbigdata.Com/)
ghrp 2 ipamorelin
References:
Ipamorelin Benefits Side Effects (http://Www.Cheesecake.Top)