मुख्यमंत्री ने 51 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने 51 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी हरिद्वार में औद्योगिक शेड व भण्डारण सुविधा के निर्माण, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें निदेशालय भवन के विस्तारीकरण और सर्किट हाउस चम्पावत के विस्तारीकरण/जीर्णाेद्धार/अनुरक्षण कार्य के साथ ही निगर निकायों में प्रकाश व्यवस्था एवं कूड़ा उठान कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन और ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अन्तर्गत कैम्पों के आयोजन की व्यवस्था के लिए लगभग 51 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी (औषधि निर्माणशाला) हरिद्वार में प्रसंस्करण कार्य हेतु औद्योगिक शेड एवं भण्डारण सुविधा के निर्माण कार्य हेतु ₹ 25.74 करोड़ तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें निदेशालय भवन के विस्तारीकरण सम्बन्धी निर्माण कार्य हेतु ₹ 7.44 करोड़, राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस चम्पावत के विस्तारीकरण/जीर्णाेद्धार/ अनुरक्षण कार्य हेतु ₹ 11.41 करोड़, नगर पालिका परिषद नगला क्षेत्रान्तर्गत एलईडी लाईट/स्ट्रीट लाईटों के कार्यों हेतु ₹ 99.17 लाख, प्रदेश के 14 नगर निकायों में कूड़ा उठान के लिए वाहनों के क्रय हेतु ₹ 15.95 लाख की योजनाओं को स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा जनता के द्वार तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहूंचाने एवं मौके पर ही जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए गत दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 से संचालित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अन्तर्गत समस्त जनपदों की न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में कैम्पों के आयोजन हेतु ₹ 3.16 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु भी अनेक महत्वपूर्ण स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिनसे संबंधित शासनादेश भी तत्काल निर्गत कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में सुवालेख से चण्डिका घाट तक ट्रेक रूट और चण्डिका घाट मेला स्थल के विकास हेतु ₹ 50 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के विण में जमराड़ी से रन्तोडा बडखेत तक ट्रेकिंग रूट निर्माण हेतु ₹ 67.45 लाख, जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु ₹ 50.68 लाख तथा जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के आदर्श ग्राम पंचायत सारकोट में प्रस्तावित निर्माण कार्यों/सोलर चौन लिंक्ड फैनसिंग करने के कार्य हेतु ₹ 39 लाख की योजना स्वीकृत की गई हैै।

15 thoughts on “मुख्यमंत्री ने 51 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं को दी मंजूरी

  1. **backbiome**

    backbiome is a naturally crafted, research-backed daily supplement formulated to gently relieve back tension and soothe sciatic discomfort.

  2. **vivalis**

    vivalis is a premium natural formula created to help men feel stronger, more energetic, and more confident every day.

  3. **glycomute**

    glycomute is a natural nutritional formula carefully created to nurture healthy blood sugar levels and support overall metabolic performance.

  4. **synadentix**

    synadentix is a dental health supplement created to nourish and protect your teeth and gums with a targeted combination of natural ingredients

  5. **gl pro**

    glpro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->