चम्पावत: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कच्चे और आवासहीन परिवारों के सर्वेक्षण की प्रारंभिक तिथि 31 मई 2025 थी, जो अब भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तराखंडराज्य में बढ़ाकर 18 जून 2025 कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि इस अवधि विस्तार के चलते, जो भी परिवार अभी तक सर्वेक्षण से वंचित हैं, वे स्वयं (सेल्फ सर्वे) या सर्वेयरों के माध्यम से अपने परिवार का सर्वे करवाने के लिए प्रोत्साहित किए जा रहे हैं।
सभी सर्वेयरों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में शेष बचे हुए परिवारों का सर्वेक्षण अविलंब पूर्ण करें ताकि सभी पात्र परिवार योजना के लाभार्थी बन सकें।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और अधिक से अधिक लाभार्थियों को घर का अधिकार सुनिश्चित होगा।
जनपद में वर्तमान तक कुल 14436 लोगों के सर्वे किए गए है।
जिसमें विकास खंड बाराकोट में 1551, चम्पावत में 5606, लोहाघाट में 3755 तथा पाटी ब्लॉक में कुल 3524 लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण किए गए है।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अनुरोध करते हुए कहा कि वे समय रहते सर्वे में भाग लेकर इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें।
8nem6v
steroids for cutting fat
References:
valley.md
reconstitute 5mg ipamorelin
References:
tesamorelin / ipamorelin blend