कम्युनिटि एक्शन फॉर हेल्थ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

कम्युनिटि एक्शन फॉर हेल्थ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में कम्युनिटि एक्शन फॉर हेल्थ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सामु0स्वा0केंद्र चिन्यालीसौड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुकरेती, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों के साथ बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खण्ड विकास, जल संस्थान विभाग के प्रतिनिधियों, क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं ब्लॉक चिन्यालीसौड़ की समस्त ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 व आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि इस एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है।

इसके साथ ही गांव की आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकताओं को चिन्ह्ति करते हुए ग्राम स्वास्थ्य कार्ययोजना को समिति की सर्वसम्मति से तैयार किया जाना है तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के साथ संस्थागत प्रसव हेतु जागरूक करना, गर्भधात्री महिलाओं को स्तनपान कराये जाने की विधि एवं किशोरियों को पौष्टिक आहार व स्वच्छता हेतु जागरूक करना है।

इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि चिकित्सालय में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

डॉ0 रावत द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि यदि कोई कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटि में उपस्थित नही होता है या बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है तो उस कार्मिक से स्पष्टीकरण लिया जाए व उसका वेतन आहरित न किया जाए।

35 thoughts on “कम्युनिटि एक्शन फॉर हेल्थ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

  1. Wunderino ist bereits seit 2015 aktiv und seit 2023 nun auch im Besitz einer deutschen Glücksspiellizenz. + Top-Willkommensbonus mit 50 Book of Dead-Freispielen BingBong war eines der ersten deutschen Online Casinos, das eine offizielle Glücksspiellizenz nach neuem Recht erhalten hat. Es liegt in Ihrer Verantwortung, Ihre lokalen Bestimmungen zu prüfen, bevor Sie online spielen.
    Allerdings nur bei Anbietern mit deutscher Lizenz. Du bezahlst direkt per Online-Banking, ganz ohne Registrierung oder Drittanbieter-Konto. Wer bei einem lizenzierten Anbieter spielt, kann mit wenigen Klicks sicher einzahlen und sich auf schnelle, zuverlässige Auszahlungen verlassen. In lizenzierten Online-Casinos gelten strenge Anforderungen an Datenschutz, Geldwäscheprävention und Transparenz. Neukunden können ab 1 Euro Einzahlung 111 Freispiele mit fairen Bedingungen erhalten.

    References:
    https://online-spielhallen.de/ihr-umfassender-leitfaden-zum-royal-casino-promo-code/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->