सीबीएसई में नौकरी का मौका, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए निकली वैकेंसी…

सीबीएसई में नौकरी का मौका, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए निकली वैकेंसी…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 2 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की यह रिक्तियां ग्रुप बी और सी के अंतर्गत निकाली गई हैं। सुपरिटेंडेंट के 142 पद जूनियर असिस्टेंट के 70 पद यानी कुल 212 पदों पर भर्ती है। सीबीएसई सुपरिटेंडेंट के पद के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री धारक होना चाहिए। वहीं जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। दोनों ही पदों पर कंप्यूटर टाइंपिंग मांगी गई है।

उम्मीदवारों की इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। पद से जुड़ी अन्य योग्यता अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

2 thoughts on “सीबीएसई में नौकरी का मौका, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए निकली वैकेंसी…

  1. [url=https://central-servis.ru/kvartiry-posutochno-v-novosibirske-kak-najti-idealnyj-variant-bez-syurprizov/]купить квартиру[/url]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->