देशभर के टोल प्लाजा से हर दिन हो रही 168 करोड़ रुपये की कमाई

देशभर के टोल प्लाजा से हर दिन हो रही 168 करोड़ रुपये की कमाई

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के एक सवाल का जबाव देते हुए लोकसभा में बताया कि देश में 1,087 टोल प्लाजाओं से हर दिन 168 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। बुढ़नपुर–वाराणसी सड़क के बारे में सरकार ने जानकारी दी कि यह सड़क दो हिस्सों में बनी है। बुढ़नपुर से गोंसाई की बाजार बायपास तक और गोंसाई की बाजार बायपास से वाराणसी तक इसकी कुल लागत 5,746.97 करोड़ रुपये है और अब तक टोल वसूली 73.47 करोड़ रुपये की हुई है।

केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि टोल वसूली केवल लागत वसूली के लिए नहीं होती, बल्कि नियमों के अनुसार यह उपयोग शुल्क है। सरकारी या निजी परियोजनाओं के अनुसार, टोल की अवधि और दरें तय होती हैं।

देश में टोल प्लाजा और सरकार की आमदनी

जून 2025 तक कुल टोल प्लाजा: 1,087
दैनिक टोल आय: 168.24 करोड़ रुपये
2024-25 में कुल टोल आय: 61,408.15 करोड़ रुपये
सार्वजनिक निधि वाले प्लाजा: 28,823.74 करोड़ रुपये
निजी ऑपरेटरों की ओर से संचालित प्लाजा: 32,584.41 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय राजमार्गों को टोल फ्री करने की कोई योजना नहीं- केंद्र सरकार

सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों को टोल-फ्री करने की कोई योजना नहीं है। वसूली से मिलने वाला राजस्व केंद्रीय समेकित निधि (Consolidated Fund of India) में जाता है और उसी से नई सड़कें बनतीं हैं और उनकी मरम्मत होती हैं।

12 thoughts on “देशभर के टोल प्लाजा से हर दिन हो रही 168 करोड़ रुपये की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->