केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा  सार्वजनिक अवकाश

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के कारण मतदान के दिन (20 नवंबर) को केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों में सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि 20 नवंबर (बुधवार) को 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के दिन उक्त विधान सभा के अंतर्गत समस्त संस्थानों सहित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश रखने को कहा है।

4 thoughts on “केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

  1. free casino cash no deposit usa, best payout online biggest win at casino rama (Jeremy) united states and
    cash poker online canada, or how to play united statesn poker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->