बागेश्वर: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के थाना-कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज अंतर्गत सानी उडियार के पास औलानी गांव में 3 साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। डीडीआर से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय योगिता उप्रेती गुरूवार देर शाम दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। तभी झाड़ियों के बीच छुपा गुलदार मासूम को उठाकर ले गया। बच्ची को ले जाते देख परिजनों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक गुलदार योगिता को घर से बहुत दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र ने दहशत फैल गई। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, फॉरेस्ट विभाग की टीम व पुलिस थाना कांडा की टीम मौके पर पहुंची है, बच्ची की बॉडी बरामद हो गयी है। फॉरेस्ट विभाग द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रहीं है।
Üsküdar su kaçağı bulma Su kaçağı tespitinde son teknoloji cihazlar kullanıyorlar, çok etkili bir hizmet. https://www.dutchsportsagency.com/read-blog/2156