मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने नई दिल्ली में सचिव जल शक्ति मंत्रालय सुश्री देवाश्री मुखर्जी से भेंट कर किशाऊ बहुउद्देशीय परियोजना (660 मेगावाट) और सेला उरथिंग जलविद्युत परियोजना (114 मेगावाट) से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने किशाऊ परियोजना में देरी और लागत वृद्धि पर गंभीरता से सचिव जल शक्ति मंत्रालय से विचार विमर्श किया। उत्तराखंड द्वारा इस परियोजना की अतिरिक्त लागत को केंद्र की विशेष सहायता योजना (एसएएस) के तहत स्वीकारा, जबकि हिमाचल प्रदेश ने विद्युत घटक के लिए 90 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण या ब्याज मुक्त ऋण की मांग रखी। परियोजना के लिए जल बंटवारा समझौता अभी भी लंबित है।
सेला उरथिंग परियोजना को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा गंगा बेसिन का हवाला देकर सर्वेक्षण सूची से हटाया गया, जिस पर उत्तराखंड ने आपत्ति जताई। राज्य ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र गंगा बेसिन में नहीं आता और किसी न्यायिक प्रतिबंध के अधीन भी नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड की दोनों परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया, जिससे राज्य की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी और सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास संभव होगा।
केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव एवं केन्द्रीय रक्षा सचिव से भी मुख्य सचिव ने की मुलाकात
मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव से प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर मुलाकात कर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर बनाने का अनुरोध किया।
मुख्य सचिव ने केन्द्रीय रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार से मुलाकात कर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, सड़कों के निर्माण तथा सैन्य सुविधाओं के विस्तार से संबंधित विषयों पर चर्चा की और इन क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
इन मुलाकातों में मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखण्ड की विभिन्न समसामयिक प्राथमिकताओं जैसे अवस्थापना सुविधाओं के विकास, वित्तीय सहायता, सड़क एवं राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं, विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं तथा अन्य विभिन्न समसामयिक योजनाओं के संबंध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।
injection to make muscle bigger
References:
legal steroids vs illegal Steroids
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. 创建gate账户