रुद्रप्रयाग: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन एवं सभी वर्गों के लिए सुगम, समावेशी और सुलभ निर्वाचन की दिशा में जारी निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई
बैठक में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, एवं अन्य विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे व्हीलचेयर, रैंप, ब्रेल मतदाता सूची, पिक एंड ड्रॉप सुविधा आदि सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी चुनावों में कोई भी मतदाता सुविधा के अभाव में मतदान से वंचित न रहे। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण, समिति के सदस्य एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

female bodybuilders on steroids
References:
anavar female before and after (http://www.homeserver.org.cn:3000/clifftietkens2)
natural bodybuilding vs steroids pictures
References:
http://www.aa.cyberhome.ne.jp