देहरादून। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्ण सभागार में आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु जनता दरबार आयोजित किया। आज जनता दरबार मे कुल 146 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमे से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल निस्तारण किया।
जनता दरबार मे राजपुर रोड में सड़क किनारे बह रहे सीवर के पानी, खुले में पिलाई जा रही शराब और असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों पर कसी जा रही फब्तियों की शिकायतें जिलाधिकारी महोदय को प्राप्त हुई जिसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं चकराता निवासी महिला ने अपने क्षतिग्रस्त भवन की शिकायत से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग को भी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
bodybuilders without steroids
References:
https://www.bitsdujour.com/profiles/QGzSxB
benefits of ipamorelin
References:
sermorelin/ipamorelin/theanine