रुद्रप्रयाग जिले में फुटकर पेटी डीजल डीलरों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

डीएम रुद्रप्रयाग ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण…

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के आदेश के अनुपालन में जनपद के दूरस्थ एवं चारधाम यात्रा मार्गों पर डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फुटकर पेटी डीजल डीलरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों और चारधाम यात्रा के मद्देनज़र शासनादेश संख्या-633/स.खाद्य/2002 दिनांक 26 अप्रैल 2002 के प्रावधानों के तहत 11 स्थानों पर फुटकर पेटी डीजल डीलरों की नियुक्ति की जानी है। इनमें गौरीकुण्ड, मुनकटिया, सोनप्रयाग, सीतापुर, फाटा, मुख्य बाजार बसुकेदार, मुख्य बाजार सिद्धसौड़, मुख्य बाजार चोपता, सौराखाल, चिरखटिया और खलियाण बांगर शामिल हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 19 अप्रैल 2025 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र जिला पूर्ति कार्यालय, विकास भवन, रुद्रप्रयाग में डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।

आवेदन के साथ दुकान की उपलब्धता, अद्यावधिक चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, यदि दिव्यांग या भूतपूर्व सैनिक या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र और 500 रुपये का अर्नेस्ट मनी डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र और अधिक जानकारी जिला पूर्ति कार्यालय रुद्रप्रयाग से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

14 thoughts on “रुद्रप्रयाग जिले में फुटकर पेटी डीजल डीलरों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->