एम्स ऋषिकेश के केन्द्रीय पुस्तकालय में बुद्धवार को तीन दिवसीय मेडिकल पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। छात्रों को उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी में चिकिसा शिक्षा, नर्सिंग, पैरामेडिकल और स्वास्थ्य विज्ञान से संबन्धित उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें प्रदर्शित की गयीं।
मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्रों के लाभार्थ नवीनतम पाठ्यपुस्तकें, मानक संदर्भ पुस्तकें और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु विभिन्न नवीनतम पुस्तकें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश के केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का बुद्धवार को शुभारम्भ हो गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों और संकायगणों को नवीनतम, साक्ष्य-आधारित व पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल मेडिकल के छात्र लाभान्वित होंगे बल्कि संकाय सदस्यों व अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों को भी लाभ प्राप्त होगा। डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने छात्रों और शिक्षकों के बीच पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने में पुस्तकालय टीम के प्रयासों की सराहना की। कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों के महत्व को रचनात्मक और आकर्षक तरीके से संजोया गया है।
संस्थान के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष व सूचना अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल बुक प्रदर्शनी में मेडिकल, शल्य चिकित्सा, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, रेडियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थो, पल्मोनरी, गायनी, मेडिसिन जैसे विभिन्न विशिष्ट विषयों की नवीनतम पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, नैदानिक नियमावली और अद्यतन संस्करण उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाना, नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति से छात्रों और संकायगणों को परिचित कराना और मुद्रित प्रारूप में उच्च-गुणवत्ता वाली पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में स्प्रिंगर नेचर, वाॅल्टर्स क्लूवर, मेग्राहिल, एल्जिवेयर, जेपी बद्रर्श, सीबीएस पब्लिशर्स, एनावेटिव, लिपिकाॅट इत्यादि मेडिकल क्षेत्र के प्रमुख प्रकाशकों की पुस्तकें प्रदर्शित की गयी हैं।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, डीन रिसर्च प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू, प्रो. लतिका मोहन, प्रो. रजनीश अरोड़ा, प्रो. आशी चुग, डाॅ. अमित त्यागी, डाॅ. विकास पंवार, डाॅ. उदित चौहान, डाॅ. रवि कुमार, मुख्य नर्सिंग अधिकारी डाॅ. अनिता रानी कंसल सहित विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी व विभिन्न विभागों के फेकल्टी सदस्य, मेडिकल व नर्सिंग के छात्र और लाईबे्ररी स्टाफ मौजूद रहे।

topkapi palace museum Mia W. Our Turkish cooking class in Cappadocia was so fun — I can now make real gözleme! https://safarway.com/en/property/travelshopbooking
slot365 Ngoài ra, đơn vị này còn được cấp phép hoạt động từ Curacao eGaming và chịu sự giám sát của PAGCOR – hai tổ chức có quy trình xét duyệt nghiêm ngặt đối với mọi hoạt động giải trí trực tuyến. Giấy phép số 365/JAZ là bằng chứng xác thực cho tính pháp lý của toàn bộ hệ thống mà người chơi có thể kiểm chứng bất cứ lúc nào.