राज्य सरकार के कर्मचारी करवाएंगे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण…

राज्य सरकार के कर्मचारी करवाएंगे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण…

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर, राज्य सरकार अधीन कार्यरत विवाहित कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण यूसीसी के तहत सुनिश्चित करवाने को कहा है।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत 26.03.2010 के बाद हुए विवाहों के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है।

इसी क्रम में समान नागरिक संहिता हेतु नामित जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा अपने जिले में कार्यरत समस्त विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद द्वारा नियमित रूप से आख्या सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक विभाग में संबंधित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो अपने विभाग के विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराएगा।

इसी तरह सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ विवाहित कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने विवाह का UCC पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं। सभी जिलाधिकारी और विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को भेजी जाएगी।

UCC पोर्टल पर निर्बाध पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए निदेशक, आई.टी.डी.ए. उत्तराखण्ड को सभी जनपदों और विभागों को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि किसी जनपद या विभाग को तकनीकी सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे निदेशक, आई.टी.डी.ए. से तत्काल समन्वय स्थापित करेंगे।

11 thoughts on “राज्य सरकार के कर्मचारी करवाएंगे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण…

  1. The Impact of Russianmarket Credit Scores on Businesses Russianmarket credit scores are redefining how businesses assess potential clients. Traditional credit scoring can often overlook nuances in consumer behavior. Russianmarket brings a fresh perspective to the evaluation process.

  2. When it comes to mortgages, the Stashpatrick minimum credit score often hovers around 620. This threshold helps lenders assess your reliability as a borrower. A higher score can unlock better interest rates and terms.

  3. While some services focus solely on identity theft protection, Savastan0 encompasses a broader approach. It includes proactive measures that actively enhance your credit profile rather than just defend it against threats.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->