देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार के साथ हुई वार्ता में आठ मांगों पर सहमति बन गई है और उन के द्वारा वादा किया गया है कि पंद्रह दिनों में सभी ऐसी माँगों पर जिन पर सहमति बनी है उन पर कार्रवाई कर दी जाएगी।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा हम हमारी माँगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तथा लंबित डीपीसी व अन्य एसडीएसीपी करे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तथा स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, अपर सचिव स्वास्थ्य महोदया, सचिवालय चिकित्सा अनुभाग, महानिदेशक महोदया तथा प्रशासन अनुभाग निदेशालय का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने कहा हम आदरणीय सचिव महोदय डॉ आर राजेश कुमार के साथ हुई वार्ता में जिन माँगों पर सहमती बनी है तथा उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया है, उन पर कार्रवाई के लिए तथा आदेश जारी होने के लिए पंद्रह दिन का इंतज़ार करेंगे। हम अभी चार से होने वाली हड़ताल को पंद्रह दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसके साथ ही अगले पंद्रह दिनों तक काली पट्टी बाँध कर ही काम करेंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने कहा इसके साथ ही कार्य बहिष्कार हेतु हम संगठन की अट्ठारह अक्टूबर को पुनः बैठक करेंगे और यदि अगले पंद्रह दिनों में घोषणाओं के अनुरूप कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हम एक बार पुनः सरकार का हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख का धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि अगले पंद्रह दिनों में सभी माँगो पर आदेश जारी हो जायेंगे।

hgh steroid cycle
References:
hgh wirkung bodybuilding (https://iotpractitioner.com/)
how much hgh should i take a day
References:
how many ml of hgh per day – zenwriting.net
–
hgh cycle for beginners bodybuilding
References:
hgh vs trt (notes.io)
hgh nebenwirkungen team andro
References:
https://telegra.ph/Purchase-Hgh-Progress-Hormone-Somatropin-And-Peptides-In-Thailand-08-11
is hgh bad for you
References:
pad.stuve.uni-ulm.de