महिला ग्रुप में हरियाणा को गोल्ड मेडल, उड़ीसा का सिल्वर मेडल तथा वेस्ट बंगाल कांस्य पदक प्राप्त हुवा। अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार मे आज प्रथम मैच तीसरे स्थान के लिए दिल्ली वर्सेस वेस्ट बंगाल के मध्य खेला गया दोनों टीम निर्धारित समय में दो-दो गोल से बराबरी पर रही अंत में दोनों टीमों के मध्य प्लांटी शूट आउट जिसमें पश्चिम बंगाल 3-1: से विजय होकर तीसरे स्थान पर कांस्य पदक की हकदार बनी l
साय काल 6:00 बजे दूसरा मैच उड़ीसा वर्सेस हरियाणा के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय पर बराबर रही इसके उपरांत प्लांटी शूट आउट में हरियाणा 4—2 से विजय प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया l
hgh fragment 176-191 kaufen
References:
konfisol.de
how long can ipamorelin stay unrefrigerated
References:
Cjc 1295 No Dac Ipamorelin Results (https://Gitea.Services.Gsd-Srv.Com)