बागेश्वर: जिले के आईटीआई कमेडी़ परिसर में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अशीष भटगांई ने प्रतिभाग कर युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बागेश्वर के युवा भोगौलिक चुनौतियों के बावजूद प्रतिभा और कौशल में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें भविष्य में निरंतर प्रयासरत रहने और नए अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि इस मेले में 500 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है तथा टाटा मोटर्स (पंतनगर), बजाज कैपिटल, युवा शक्ति फाउंडेशन, एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक, आईसीएस बोर्ड, एसबीआई लाइफ, हीरो, अदाणी ग्रुप सहित 13 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठाकर अपने करियर को नई दिशा देंगे।
उक्त मेले हेतु 604 रोजगार प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। कुल 561 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में नियोजक कम्पनियों द्वारा कुल 265 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण के लिये शार्टलिस्ट किया गया तथा 87 प्रतिभागियों का अंतिम रूप से चयन कर उनमें से 22 प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी बागेश्वर के हाथों मौके पर ही आफर लैटर दिये गये।

Entdecke limitierte Modelle bei JD Sports – die Adresse für exklusive Sneaker.