देहरादून 28 जनवरी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से छात्र कौशल संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड)’ को फ्लैग ऑफ किया। यह मोबाइल लैब छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सहित अन्य इमर्जिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल छात्रों को लर्निंग बाय डूइंग के सिद्धांत पर आधारित बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी। लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से छात्र न केवल आधुनिक तकनीकों में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर सकेंगे, बल्कि विज्ञान विषयों के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल मोड में भी सीख सकेंगे।
इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड लैब ऑन व्हील्स आगामी पांच वर्षों तक राज्य भर के शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों को जागरूक करेगी और उन्हें आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण देकर वैश्विक संभावनाओं से जोड़ेगी। इससे राज्य में छात्रों के लिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण की कमी को दूर करने में भी सहायता मिलेगी।
यह लैब उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए स्वयं को बेहतर ढंग से तैयार कर सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, प्रमोद नैनवाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा इंफोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

**mounja boost**
MounjaBoost is a next-generation, plant-based supplement created to support metabolic activity, encourage natural fat utilization, and elevate daily energywithout extreme dieting or exhausting workout routines.
**prostafense reviews**
ProstAfense is a premium, doctor-crafted supplement formulated to maintain optimal prostate function, enhance urinary performance, and support overall male wellness.