जनपद बागेश्वर के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी एवं बैसानी क्षेत्र में गुरुवार देर रात भारी वर्षा एवं बादल फटने की घटना से जनहानि के साथ मकान, खेत, रास्ते और पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई और माननीय विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। दुर्गम मार्गों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रशासनिक टीम ने जान जोखिम में डालकर घटनास्थल तक पहुँच बनाई और प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई।
खाने-पीने की व्यवस्था, सुरक्षित आश्रय, त्रिपाल, राशन किट और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित कर दी गई हैं ताकि किसी भी परिवार को बुनियादी जरूरतों की कमी न हो।
अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन व्यक्तियों की खोजबीन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कर रही हैं। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। प्रभावित लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में राहत शिविर स्थापित किया गया है और वहां आश्रय एवं आवश्यक प्रबंध निरंतर मॉनिटरिंग के साथ सुनिश्चित किए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों प्रवीण सिंह गोस्वामी, अर्जुन सिंह रावत और बृजेश रतूड़ी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मार्गों की आवाजाही बहाल करने हेतु पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई की टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। मलबा हटाने और वैकल्पिक रास्तों की पहचान के निर्देश जिलाधिकारी ने स्वयं मौके से दिए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़खे और मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी जिलास्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से लगातार समन्वय बनाए हुए हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
Istanbul family tour Really appreciated the guide’s local tips. http://europesamachar.com/?p=19138
Turkish street food tour Istanbul tours are great for couples. https://adultxxxfunding.com/?p=27464