भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चोथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
ऐसे में भारत पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बड़ी लीड हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बोर्ड पर 669 रन टांग दिए। अंग्रेजों की कुल बढ़त 311 रन की है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही जायस्वाल और सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन उसके बाद कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला है।
फिलहाल भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है। दोनों ही बल्लेबाज डटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर रहे। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 115 रन है। गिल 58 जबकि राहुल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। यानी भारत ने खराब शुरुआत के वाबजूद अच्छा जवाब दिया है।
ipamorelin and weight gani
References:
Igf 1 Lr3 Cjc 1295 Ipamorelin Stack (https://Successcircle.Online/)