नैनीताल: कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में शोध कार्य कर रही तनुजा आर्या को यंग वुमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से शुक्रवार को देहरादून में आयोजित चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव 2024 में दिया गया।
तनुजा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, निदेशक यूसर्क प्रो. अनिता रावत ने सम्मानित किया। तनुजा आर्या कुविवि के शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू के निर्देशन में रिसर्च कर रही हैं। इस उपलब्धि पर कुविवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू, डीन विज्ञान प्रो. चित्रा पांडे आदि ने बधाई दी है।
steroids should be legal
References:
steroids for women