पौड़ी। जिले में सबदरखाल क्षेत्र के पलोटा गांव के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है हमले में ग्राम प्रधान के सर और पैर पर चोट आई है वहीं ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने हमलावर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ग्राम प्रधान ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर हथौड़ी से अचानक हमला कर दिया, हमले में घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां घायल प्रधान का उपचार चल रहा है।
tren steroid before after
References:
dianabol Alternative [http://voicebot.digitalakademie-bw.de/]