जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने आम जनता की समस्याएं सुनीं। दरबार में 134 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से कई का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। एडीएम ने बाकी मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित व विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, सीमांकन, अतिक्रमण, भरण-पोषण, प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना और आर्थिक सहायता से जुड़ी रहीं।
75 वर्षीय विधवा की संपत्ति कब्जाने का मामला एसपी को सौंपा
ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला चम्पागिरी ने अपनी ही बेटी के पुत्र पर संपत्ति कब्जाने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। इस पर एडीएम ने एसपी ग्रामीण को तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भरण-पोषण एक्ट में दर्ज हुआ वाद
सुद्वोवाला निवासी कृष्णा देवी ने बड़े बेटे पर उत्पीड़न, देखभाल न करने और भाई की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। एडीएम ने विकासनगर एसडीएम को भरण-पोषण एक्ट के तहत वाद दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। वहीं बल्लूपुर निवासी 70 वर्षीय महिला के मकान कब्जे के मामले में एसपी सिटी को जांच के निर्देश दिए गए।
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को मिलेगी सहायता
मोथरोवाला निवासी पूजा ने बताया कि उसके पति की दोनों किडनियां खराब हैं और तीन बेटियों की पढ़ाई ठप हो गई है। इसी तरह नत्थनपुर की कुसुम देवी ने पति की मृत्यु के बाद आर्थिक संकट की जानकारी दी। दोनों मामलों में एडीएम ने तहसील प्रशासन को जांच कर आर्थिक सहायता प्रस्ताव भेजने को कहा।
शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश
अजबपुरखुर्द के निवासियों ने सीवर लाइन, पुलिया और सड़क निर्माण कार्य अधूरे रहने की शिकायत की, जिस पर एडीएम ने शहरी विकास विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। वहीं बादामवाला में नालियां बंद होने से जलभराव की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को नालियां खुलवाने की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने को कहा गया।
राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों पर भी कार्रवाई
कोटि कनसार निवासी व्यक्ति की नाम दर्ज न होने की समस्या पर एसडीएम चकराता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। रायपुर निवासी संदीप कुमार पाल की प्रॉपर्टी डीलर द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत पर सीओ पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए। राजेंद्र नगर निवासी गीता धवन के किराएदार विवाद मामले में एसडीएम और सीओ सिटी को किराया एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जनता दरबार में उपनगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, डीपीओ जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

🏀🎲 Embrace chaos in Basket Random—one-button buzzer-beaters with instant, school-ready unblocked loading; five wins back-to-back? Brag with receipts.