रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्ड सदस्य पद हेतु आरक्षण से संबंधित दर्ज आपत्तियों की सुनवाई के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में 26 आपत्तियों की सुनवाई की गई।
दर्ज आपत्तियों में नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग से 4, नगर पंचायत तिलवाड़ा से 12, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से 1, नगर पंचायत ऊखीमठ से 2, और नगर पंचायत गुप्तकाशी से 7 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आपत्तिकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए दर्ज आपत्तियों का निस्तारण सभी के सहमति से किया गया । आपत्तियो के निस्तारण के बाद अंतिम सूचना शहरी विकास विभाग को प्रेषित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, और संबंधित आपत्तिकर्ता भी उपस्थित रहे।
difference between corticosteroids and anabolic steroids
References:
Deca Injection Results (Bom.So)
anabolic steroids kidney failure
References:
safest place to buy steroids (https://skitterphoto.com/photographers/1281222/reyes-kryger)
ipamorelin for injury recovery
References:
how to use Cjc 1295 and ipamorelin