देहरादून : पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में उन्होंने गंगा घाटी के समाजसेवी राजदीप परमार “हैप्पी भाई” और उनके समर्थकों को फूलमाला एवं कमल पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने भाजपा परिवार में सभी नवांगतुक लोगों को पार्टी सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करवाकर औपचारिक सदस्यता दिलवाई।
उन्होंने सभी नए सदस्यों से पार्टी की उपलब्धियों और विचारों से अवगत कराया साथ ही पार्टी द्वारा किये जा रहे सदस्यता अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया। साथ ही कहा, भाजपा एक पार्टी ही नहीं एक परिवार भी है। जिसका प्रदेश में मुखिया होने के नाते में सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी के मान सम्मान का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल समाजसेवी राजदीप परमार ने कहा, आज के बाद हर सुख दुख में हम सभी भाजपा के साथ हैं। साथ ही बताया, लंबे समय से हम सभी भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं विकास के विचारों से प्रभावित थे। आज हम सबका सौभाग्य है कि भाजपा के साथ चलने का अवसर प्राप्त हुआ है। आगे पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसपर सभी पूरी निष्ठा एवं क्षमता से काम करेंगे।
इस मौके कर संगठन चुनावों के प्रदेश प्रमुख एवं राजपुर विधायक खजान दास ने सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनना गर्व का विषय है। आगे हमें मिलजुलकर संगठन को मजबूत करने का काम करना है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में मंच पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, राजेंद्र नेगी, श्रीमती हनी पाठक, राजीव तलवार, सुभाष बड़थ्वाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
betaine bodybuilding
References:
the rock does steroids (http://git.79px.com/danutabrack419)
ipamorelin injection site
References:
Cjc 1295 No Dac Ipamorelin Blend Dosage